16 नवम्बर 2019 नोडल अधिकारी श्री भुवनेश कुमार वित्त सचिव ने कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ विभागों में चल रही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में पशुपालन, भू-माफिया, राजस्व वाद, आईजीआरएस.
16 नवम्बर 2019 नोडल अधिकारी श्री भुवनेश कुमार वित्त सचिव ने कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ विभागों में चल रही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में पशुपालन, भू-माफिया, राजस्व वाद, आईजीआरएस.। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पंचायती राज समाज कल्याण पिछडा वर्ग, दिव्यांग जन सशक्तीकरण, महिला कल्याण ग्राम विकास, खाद एवं रसद, लोक निर्माण नगर विकास/ नगरीय रोजगार उन्मूलन, बेसिक शिक्षा, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, ऊर्जा, कषि, ग्राम विकास नगर विकास, आवास, बाल विकास एवं पुष्टाहार, ई-टेन्डरिंग, खनन, सूक्ष्म एवं जल संसाधन, वन विभाग, सिंचाई आदि की बिन्दवार समीक्षा बैठक की, के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि गौशाला में कार्य चल रहा है जिसमें तेजी लाकर पूरा कराया जाय और अनुमन्य शासनादेश के अनुसार गौशाला की देखरेख हेतु कर्मचारियों का भुगतान करना सनिश्चित करें । अस्थायी 17 गौशाला के सापेक्ष 14 पूर्ण है 03 पर काम चल रहा है एवं कमियो को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि नहर कोठियो में गौशाला बनाने का प्रविधान है, सिंचाई विभाग से समन्वय करके ले लें और गौशाला खुलवायें। गौशाला में रखे गये पशुओं को ग्रामवासियों की इच्छानुसार दिये जाय और 30 रू० प्रति पशु प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाय। पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाय और शहर में घूम रहे अन्ना पशुओं को नगर पालिका अभियान चलाकर पकडे और गौशाला में भेजे जाय। जननी सुरक्षा योजना के तहत शत प्रतिशत भुगतान किया जाय व प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना(गोल्डेन कार्ड) 2 लाख 08 हजार के सापेक्ष 99 हजार 01 सौ ग्यारह कार्ड बनाये गये है जिसमें 2177 लोगो को लाभान्वित किया गया है। जिसे अभियान चलाकर लक्ष्य को पूरा किया जाय। पुलिस विभाग के अवशेष वादो में तेजी लाकर निस्तारण करने के निर्देश दिये ताकि जनता में अच्छा सन्देश जाय। खनन में पाया गया कि 12 पट्टे आवंटन के सापेक्ष मात्र 01 पट्टा से खनन हो रहा है। जिला प्रशासन पुलिस एवं खनन विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाकर ओवरलोडिंग रोके। खाद्य एवं रसद की आधार फीडिंग की समस्या नही पायी गयी परन्तु लम्बित व निरस्त दुकानों को तत्काल प्रस्ताव करके आवंटन करने के निदेश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये। जनपद में 70 धान कय केन्द्र है के सापेक्ष 46 केन्द्र 01 नवम्बर से चल । रहे है वर्ष 2019-20 में जनपद का लक्ष्य 01 लाख 10 हजार एमटी मिला है निर्धारित माह तक शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिये। गन्ना अधिकारी को अगली बैठक में बुलाया जाय। रबी फसल की बुआई का समय है किसानों को मांग के अनुसार बीज एवं खाद दिया जाय ताकि किसान बुआई कर सकें। सिंचाई विभाग द्वारा नहरो का रोस्टर 26 दिसम्बर से बनाया गया है जिसमें परिवर्तन किया जाय और किसानों को समय से पानी देने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई को दिये। उन्होने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत के ईओ को स्वच्छता ही सेवा के तहत निर्देश दिये कि इकट्ठा की गयी प्लास्टिक को गाइड लाइन के अनुसार निस्तारण करें। अमृत 1 04 पाको में कार्य चल रहे है जिसे पूरा करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास शहरी/ग्रामीण योजना में लाभार्थियों के आवेदन आनलाइन प्राप्त हो रहे है जिसका समय से सत्यापन कराकर डीपीआर भेजे। 49 ग्रामीण पेय जल योजना के सापेक्ष 12 चल रह है एवं 18 आंशिक रूप से चल रही है। जिन्हे बजट मंगाकर आवंटित कराकर चाल कराने के निर्देश दिये। 09 नई पेय जल योजनाओं में कार्य चल रहा है के सापेक्ष 04 कार्य पूर्ण हो गये। अवशेष 05 पर निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये। पीडब्लूडी विभाग द्वारा 15 सडके स्वीकृत है जिसमें 06 पूर्ण होना बताया गया है अवशेष सडके मार्च तक पूर्ण करने को कहा। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग में पूर्व दशम छात्रवृत्ति तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति दी जाती है तो समय से दी जा रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 14 नवम्बर 2019 को जनपद स्तर एवं तहसील स्तरों में 349 विवाह एवं 13 निकाह सम्पन्न हुआ। मख्यमंत्री कन्या समंगला योजना के तहत शत प्रतिशत बालिकाओं का पंजीकरण कराने के निर्देश दिये और कहा कि इसका सत्यापन समय से करा लें । अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि गांवों में कैम्प लगाकर विद्युत समस्याओं को दूर किया जाय और बिलो को ठीक किया जाय। उन्होने नीति आयोग के तहत विभागों द्वारा कराये गये कार्यो की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी कार्य विभागों के कार्यदायी संस्था द्वारा चल रहे है उसमें व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य कराये तभी समय से कार्य पूरा होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी थमीम अन्सरियां, अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता, जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्रा, पीडी एके निगम, डीसी मनरेगा पुतान सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।