आज  प्रभावी जनशिकायत निवारण हेतु उपजिलाधिकारी सदर द्वारा ऑनलाइन जनशिकायत  के लिए व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक व ईमेल आईडी जारी किया गया ।  

आज  प्रभावी जनशिकायत निवारण हेतु उपजिलाधिकारी सदर द्वारा ऑनलाइन जनशिकायत  के लिए व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक व ईमेल आईडी जारी किया गया ।  
फेसबुक : SDM, Sadar Tehsil, Fatehpur
(https://www.facebook.com/SDM-Sadar-Tehsil-Fatehpur-112066863575704/)


Twitter : SDM, Sadar Tehsil, Fatehpur
 (https://twitter.com/sdmsadarftp?s=08)


Whatsapp No -  9454417860
Email Id : sdmsadarftp@gmail.com


 
नागरिको द्वारा उक्त  माध्यम से कभी भी किसी समय आसानी से  भूमि संबंधी विवाद, अतिक्रमण व पराली जलाए जाने सम्बन्धी शिकायत के साथ-साथ अन्य शिकायतों को सीधे उपजिलाधिकारी तक पहुंचाया जा सकता है।
प्रेस विज्ञप्ति
फतेहपुर 20 नवम्बर 2019


श्रीमान जिलाधिकारी के निर्देश पर आज राजस्व टीम द्वारा पराली जलाए जाने वाले गांवों का दौरा किया गया।  हसवा गांव में पराली जलाने वालों के ऊपर  जुर्माना किया गया। आमिल हसन के खेत मे पराली जल रही थी। राजस्व टीम को देखकर किसान भाग गए। राजस्व टीम द्वारा तत्काल जुर्माना किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार न्यायिक (सदर) चन्द्रशेखर, नायबतहसीलदार सदर डॉ संतराज व विकास पाण्डेय के साथ अन्य  राजस्वकर्मी  मौजूद रहे।