fatehpur news

बाइक की टक्कर से चार घायल हथगाम। कोतवाली खागा क्षेत्र के हथगाम-सवंत मार्ग पर मियांपुर के पास दो बाइकों की टक्कर में पैदल आ रही रामश्री (40) पत्नी रामगोपाल व राजरानी (50) पली गोला भी घायल हो गई। यह इसाकपुर कोतवाली खागा की रहने वाली हैं। बाइक सवार चंद्रकली (45) पत्नी शिवयोधन और उनका बेटा नरेश (35) घायल हुए। यह कासिमपुर थाना हथगाम के रहने वाले हैं। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। बाद में सदर रेफर कर दिया गया।


घरेलू विवाद में पत्नी को बेरहमी से पीटा बिंदकी। जाफरगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में घरेलू विवाद के चलते कमल निषाद ने अपनी पत्नी गीता देवी(30) को पीटकर लहूलुहान कर दिया। गीता ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी विदको भेजा है।


न्यायिक तहसीलदार व नायब की हो तैनाती खागा। मॉडल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एसडीएम से मुलाकात कर तहसील में रिक्त न्यायिक तहसीलदार व नायव तहसीलदारों की तैनाती कराने की मांग की। अध्यक्ष अरुण यादव और मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि एक साल से न्यायिक तहसीलदार का पद खाली है। चार नायब तहसीलदार के सापेक्ष एक भी नायब तहसीलदार की तैनाती नहीं है। इन राजस्व अधिकारियों की अदालतों के मुकदमों की सुनवाई तहसीलदार ही करते हैं। संवाद