फतेहपुर। मौसम में उतार-चढ़ाव से जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी है। जिला अस्पताल में सामान्य दिनों में पांच सौ से छह सौ तक रहने वाली ओपीडी इन दो दिनों में नौ सौ के ऊपर पहुंच गई है। सर्दीऊपर पहुंच गई है। सर्दी, जुकाम, मौर्यबुखार, पेटदर्द, खांसी, सीने की रेखा जकड़न और श्वांस के रोगी बड़े हैं। कारण शुक्रवार को ओपीडी में ऐले पैरों पीड़ितों की बड़ी संख्या अधिक रही महिला जो मौसम में बदलाव के चलते चिकित्सालयों बीमार हुए हैं। मुख्यालय के अलावा से आसपास के क्षेत्रों से मरीज बड़ी तीमारदार संख्या में आए हैं। देवीगंज के डाशिवप्रसाद और रामसेवक, मौसम राधानगर से सुनयना और रामश्री, बीमारियों आबूनगर से सलमान, पौरनपुर की रजिया बुखार और जुकाम की रहतेसमस्या से जूझ रहे थे। दीनानाथमौर्य, प्रेमचंद्र श्रीवास्तव के अलावा रेखा देवी, संगीता शुक्ला सर्दी के कारण बदन दर्द साथ ऐंठन और पैरों में सूजन से परेशान दिखे। महिला और पुरुष दोनों चिकित्सालयों की ओपीडी में सुबह से देर दोपहर तक मरीज और तीमारदार डटे रहे। ओपीडी प्रभारी डा. एनके सक्सेना ने बताया कि मौसम बदल रहा है। ऐसे में लोग बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं, जो अपने शरीर के प्रति सजग नहीं रहते। शरीर को गर्म रखे रहना जरूरी है।