जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह ने राजकीय बालिका इंटर कालेज आईटीआई रोड फतेहपुर में "राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण' कार्यक्रम का उदघाटन फाइलेरिया की दवा स्वयं(जिलाधिकारी) खाकर एवं छात्राओं को खिलाकर किया

फतेहपुर 25 नवम्बर 2019
      । उन्होंने कहा कि दिनाँक 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2019 तक फायलेरिया पखवाड़ा मनाया जा रहा है । फाइलेरिया की दवा  02 वर्ष से छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गम्भीर रूप से बीमार लोगो को नही खिलाना है और यह दवा खाली पेट नही खानी है । आइवरमोक्टिन पांच वर्ष की उम्र के बाद ही दिया जाए , ऊंचाई के आधार पर तथा डी0ई0सी0 एवं एल्बेंडाजोल उम्र के आधार पर दिया जाये । उन्होंने कहा कि एम0डी0ए0 के दौरान डी0ई0सी0 व एल्बेंडाजोल के साथ आइवरमोक्टिन दिए जाने से माइक्रो फाइलेरिया जल्द खत्म होता है ।  आइवरमोक्टिन खुजली व हुकवर्म और जू जैसी समस्याओं के खात्मे में मदद करता है । इस पखवाड़ा में चार प्रकार की दवाएं उम्र के अनुसार खिलाये जाने को कहा, जिससे पेट के अन्य खतरनाक परजीवी भी मर जाते है । उन्होंने कहा कि यह दवा 02 वर्ष की आयु के ऊपर महिलाओं, पुरुषो, बच्चों को शत प्रतिशत खाएं । उन्होंने बताया कि फाइलेरिया रोग में पैर मोटा हो जाता है जिसे हाथी पांव कहते है । यह बीमारी डेंगू मच्छर के काटने से होती है । इसके बचाव हेतु मच्छरदानी का प्रयोग करे और घर की साफ सफाई रखे व छत पर पानी का जमाव न होने दे । उन्होंने बालिकाओं से कहा कि आप लोग प्लास्टिक का प्रयोग न करे ,यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है । बाजार जाए तो कपड़े का थैला लेकर जाए । अपने घरों को पालीथीन मुक्त बनाये ।
   मुख्य विकास अधिकारी थमीम अंसरिया ए0 ने कहा कि फाइलेरिया पखवाड़ा में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में ऐनम, आशाओं के माध्यम से शत प्रतिशत दवा खिलाई जाएगी । इस अभियान में प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग अपेक्षित है तभी बीमारी से छुटकारा पा सकेंगे । 
    इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 उमाकान्त पांडेय, प्रधानाचार्या जीजीआईसी फतेहपुर सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं छात्राएं उपस्थित रही