जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह द्वारा डिप्टी आरएमओ श्री रमेश सिंह के साथ असोथर के धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के मुख्य बिंदु निम्नवत  हैं-


✓कुछ केंद्रों पर केवल एक ही कांटा सही पाए गए । सभी केंद्रों पर कम से कम दो कांटे एवं बड़े केंद्रों पर आवश्यकतानुसार कांटे बढ़ाए जाने  हेतु निर्देशित किया गया।


✓केंद्रों पर जिन किसानों से धान क्रय किया गया है उनके पंजीकरण अभिलेख नहीं रखे जा रहे हैं ।


✓निर्देशित किया गया कि निर्धारित प्रारूप में स्टॉक, प्रेषण संबंधी रजिस्टर सभी केंद्रों पर अद्यतन रखे जाएं तथा किसानों के पंजीकरण संबंधी सभी अभिलेख भी उपलब्ध रहें।


✓सभी केंद्रों पर प्रमाणित बांट उपलब्ध रहना चाहिए जोक इन केंद्रों पर नहीं पाया गया ।इसको सभी केंद्रों पर सुनिश्चित किया जाए।



✓पंजीकृत किसानों में से ऐसे किसान, जिनका राजस्व विभाग द्वारा सत्यापन में निरस्त किया गया है एसडीम द्वारा पुनः सत्यापन कराया जाएगा।


✓एक केंद्र संचालित नहीं पाया  गया इस संबंध में क्रय संस्था का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाएगा।


✓संयुक्त खातों के जिन गाटों में एक किसान द्वारा संपूर्ण क्षेत्रफल का अपने नाम पंजीकरण कर लिया जा रहा है ,जिसके कारण उसके सह - खातेदारों द्वारा  पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं ।


✓इस संबंध में किसानों से अपील की गई कि संयुक्त खाते में जितना उसकी शान का आंसर है उतने ही क्षेत्रफल को पंजीकरण के समय  धान क्रय हेतु पंजीकृत किया जाए। इसके साथ ही उपजिलाधिकरियों को निर्देशित किया गया कि किसानों का सत्यापन उनके अंश के अनुसार किया जाय ।