जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्रा ने चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर एवं माल्यर्पण कर शुभारंभ किया
जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्रा ने चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर एवं माल्यर्पण कर शुभारंभ किया।इसके पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का फीता काटकर निरीक्षण किया और तीरंदाजी भी की तथा छात्राओं द्वारा की गयी गणेश प्रस्तुति को देखा।इसके पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित किया और बालदिवस की शुभकामनाएं दी।