जिले में अवैध खनन की जांच कर रही सीबीआई, बावजूद बेखौफ़ खदान संचालक कर रहे ओवरलोड निकासी -vivek mishra
जिला प्रशासन ओवरलोड पर नहीं लगा पा रहा लगाम
- थानों में वसूली का एंट्री रैकेट भी हुआ सक्रिय 👉
( विवेक मिश्र )
अवैध खनन को लेकर जिले सहित कई जिलों में तैनात रहे नौकरशाहों पर हाल ही में कार्यवाही हो चुकी है जिसमें फतेहपुर के पूर्व डीएम अभय भी कार्रवाई के घेरे में आ चुके हैं। वहीं जिले में लगातार सीबीआई का दौरा हो रहा है बुधवार को भी सीबीआई की टीम सर्किट हाउस पहुंची और पुराने पट्टा धारकों को बुलाकर घंटों पूछताछ करती रही। वही खनन विभाग से कई जरूरी दस्तावेज भी मांगे। जिले में सीबीआई होने के बावजूद मोरंग संचालकों पर कोई खास असर नहींं है वह लगातार शासन के नियमों को ताक पर रखकर अवैध परिवहन खदान से करवा रहे हैं।
बता दें कि जिले से हजारों ओवरलोड वाहन निकलने से सड़कें खस्ताहाल हो रही हैंं। पहले से ही जिले में सड़कों की हालत खस्ताहाल है वही बची कुची सड़कें ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से पूरी तरह चौपट हो रही हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने एक हफ्ते के अंदर लगभग डेढ़ सौ ट्रकों पर कार्यवाही की है जबकि लगभग 70 ट्रकों को सीज किया गया है मगर ओवरलोड वाहन निकलने में कोई खास अंतर नहीं आ पा रहा है।
बता दें कि जिले में सिर्फ एक ही अढ़ावल दो नंबर खदान संचालित है जहां से प्रतिदिन सैकड़ों ओवरलोड गाड़ियां भरकर निकाली जा रही हैं। वहीं कई गाड़ियां बिना रवन्ना के भी निकालने की जानकारी प्राप्त हो रही है। जिस पर जिला प्रशासन कोई लगाम नहीं लगा पा रहा है वहीं इसी खदान में शासन के नियमों के साथ खिलवाड़ भी किया जा रहा है। सीसीटीवी और धर्मकांटा भी ओवरलोड निकाशी के खेल को पकड़ पाने में अक्षम साबित हो रहे हैं। इसीलिए बदस्तूर अवैध परिवहन जारी है हालांकि अधिकतर ओवरलोड बांदा जिले से ललौली होकर गुजरता है अगर जिला प्रशासन ललौली एंट्री पर ही नजर तेज कर ले तो रोड पर काफी हद तक लगाम लगाया जा सकता है मगर चर्चा है की चांदपुर की ही तरह ललौली व हुसेनगंज थाने में भी ओवरलोड गाड़ियों की एंट्री शुरू हो गई है। बिना थाने के कारखास सिपाहियों को एंट्री दिए एक भी गाड़ी गुजारना मुश्किल साबित हो रहा है। हालांकि इस बाबत खनन अधिकारी मिथिलेश पांडे ने बताया कि ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के प्रयास जारी हैं मोरम घाट से अगर ओवरलोडिंग की जा रही है तो उसको सख्ती के साथ बंद कराया जाएगा।☀