। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने राधानगर चौकी समेत नौ चौकी इंचाजों का फेरबदल किया है। कई पर कारवाई शिकायतों के चलते हुई बकेवर के देवमई चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर किए गए। बिंदकी कोतवाली के एसएसआई सत्यपाल सिंह को शहर कोतवाली एसएसआई बनाया गया है। छिबलहा से एसआई अश्विनी सिंह को राधानगर चौकी इंचार्ज, हसवा चौकी इंचार्ज आशुतोष सिंह को बाकरगंज चौकी, मझिलगांव चौकी इंचार्ज रजनीश तिवारी को देवमई चौकी, पुलिस लाइन यूपी 100 से एसआई तपेश मिश्रा को हसवा चौकी इंचार्ज, किशनपुर थाने के एसआई विवेक कुमार सिंह को छिवलहा, थरियांव थाने से एसआई सूरज कुमार कनौजिया को मझिलगांव चौकी इंचार्ज, राधानगर से एसआई हेमेंद्र प्रताप सिंह को धरियांव थाने, बाकरगंज चौकी इंचार्ज विपिन कुमार यादव को कोतवाली, देवमई चौकी इंचार्ज रमाकांत गिरि को लाइन हाजिर किया गया है।