सात साल की बच्ची को घर में बंद कर किया दुष्कर्म

विजयीपुर (फतेहपुर)। किशनपुर थान क्षेत्र में सात साल की बच्ची को घर में बंद कर 22 साल के यवक ने दुष्कर्म कर डाला। आरोपी के भाई ने बच्ची को किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने घायल बच्ची का मेडिकल कराया। दोनों आरोपियों को एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला किशनपुर थाने के एक गांव का है। सात साल की बच्ची दोपहर को जंगल जा रही थी। वह कुछ देर बाद घर वापस आई। बच्ची को परिजनों ने अस्त व्यस्त हालत में देखा। उनके होश उड़ गए। परिजनों के पूछने पर बच्ची ने आपबीती बताईकि पड़ोसी राम ने रोका था। उसने वापस लौटते समय गुटका लाने के लिए रुपये देने को बुलाया। दरवाजे में पहुंचते ही उसे कमरे में मुंह दबाकर उठा ले गया। दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। उसके बाद गलत काम कर डाला। इस दौरान आरोपी का भाई जितेंद्र पहुंचा। आरोप है कि जितेंद्र ने किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। एसओ कमलेश पाल ने बताया कि दोनों को पकड़ा गया है। जितेंद्र बड़ा भाई और शादीशुदा है। उसकी भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है।