कृपया उपर्युक्त विषयक महानिदेशक, उ0प्र0 को प्रेषित श्री दिवाकर सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन, मीडिया हाउस 9ए वृन्दावन विहार कालोनी, कल्यानपुर कुसी रोड, लखनऊ के पत्र दिनांक: 13.11.2019 (छायाप्रति संलग्न) का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा प्रदेश के सभी जनपद के पत्रकारों की निम्नानुसार बिन्दुवार समस्यायें अंकित करते हुये उनका समाधान कराये जाने का अनुरोध किया गया है:1- पत्राकारों को पहुंचने पर यथा सम्मान दें। 2- पत्रकारों को तथा उनके परिजनों को अकारण झूठे केसों में नामित न होने दें। 3- पत्रकारों तथा उनके परिजनों के विरूद्ध कोई प्रकरण आने पर किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच के पश्चात ही कोई कार्यवाही हो। 4- पत्रकारों को समाचार संकलन में सहयोग मिले। 5- जनपद स्तर पर पत्रकारों की समस्या के निराकरण हेतु एक सक्षम अधिकारी पृथक से नामित किया जाये। निदेशानुसार अनुरोध है कि कृपया श्री दिवाकर सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के संलग्न उपर्युक्त पत्र दिनांक: 13.11.2019 में अंकित बिन्दुवार पत्रकारों की समस्याओं का नियमानुसार समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने हेतु अपने जोन के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों को अपने स्तर से यथोचित निर्देश निर्गत करने का कष्ट करें। संलग्नकःयथोपरि। समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, उत्तर प्रदेश। पत्रकारों की सुरक्षा के सम्बन्ध में।