यातायात माह नवम्बर 019 के अन्तर्गत यातायात पुलिस व उद्योग व्यापार मण्डल ने संयुक्तरूप से हेलमेट व सीटबेल्ट को विस्तारित करने की दिशा में नियमो का पालन कर रहे दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया,
20 नवम्बर 019 यातायात प्रभारी आशीष सिंह ने सन्देश में कहा, यातायात नियमों का पालन हर वाहन चालक के लिए अनिवार्य है, समस्याओ से सुरक्षा, सुविधा प्राप्त करने हेतु नियमो संकेतो का पालन आवश्यक है, खुद की सुरक्षा व सुविधा के साथ दूसरों की सुविधा व सुरक्षा करना आप सब का व हम सब का परम धर्म है, हर वाहन चालक हेलमेट सीटबेल्ट के साथ समस्त नियमो का पालन करे, यातायात पुलिस, व व्यापार मण्डल सदैव इन वाहन चालकों को सम्मानित करता रहेगा, उद्योग व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने नियमो का पालन कर रहे वाहन चालकों की प्रशंसा करते कहा नियमो का पालन करने से स्वयं की व दूसरों की सुरक्षा होती है, साथ ही सामाजिक सन्देश का दर्शन होता है दुर्घटना से एक व्यक्ति की नही एक परिवार की क्षति होती है मिलकर सामाजिक संदेश को विस्तारित करे दुर्घटना को शून्य बनाने में यातायात के समस्त नियमो का पालन करे, वाहन चालकों को सम्मानित करने वालो में यातायात प्रभारी आशीष सिंह व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, अनिल वर्मा, प्रेमदत्त उमराव, कृष्ण कुमार तिवारी, सेराज अहमद खान, गुरुमीत सिंह बग्गा, सत्यपाल, एच ,सी, पी रमेश सहित यातायात प्रशासन उपस्थित रहा,व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान को गति प्रदान की