JIPMER ने नर्सिंग ऑफ़िसर के पदों पर निकाली वैकेंसी, 45 हजार तक मिलेगी सैलरी
जेआईपीएमईआर ने नर्सिंग ऑफ़िसर एवं और भी पदों के लिए 107 वैकेंसी निकाली हैं. 20 जनवरी 2020 के पहले भरें अप्लीकेशन

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने नर्सिंग ऑफ़िसर सहित अनेक पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें कैंडिडेट सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को जेआईपीएमईआर की आफिशियल वेबसाइट– jipmer.edu.in पर जाना होगा.
किसके कितने पद
नर्सिंग ऑफ़िसर- 85 पद
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट– 15 पद
फिजिकल इंस्ट्रक्टर– 1 पद
साइकियाट्रिक नर्स– 1 पद
जूनियर इंजीनियर (एयर कंडीशनिंग )– 1 पद
इलेट्रॉनिक्स असिस्टेंट (वर्कशॉप)– 1 पद
ईईजी तकनीशियन– 1 पद
यूरो तकनीशियन– 1 पद
डेंटल मैकेनिक– 1 पद
न्यूनतम योग्यता
नर्सिंग ऑफ़िसर के पदों के लिये न्यूनतम योग्यता जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी या इसके समकक्ष की डिग्री है. इस पद के लिये आयु सीमा 35 वर्ष है. इन पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट को 44,900 रुपये महीने की सैलरी मिलेगी. मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट के पद के लिये योग्यता मेडिकल लेबोरेटरी साइंस में बैचलर डिग्री रखी गई है. साथ ही कम से कम दो साल का अनुभव भी उम्मीदवार के पास होना जरूरी है. इन्हें 35,400 रुपये महीने की सैलरी दी जाएगी. इसके लिये आयु सीमा 30 वर्ष है.
फिजिकल इंस्ट्रक्टर के पास फिजिकल एजुकेशन में डिग्री होना आवश्यक है. इनको भी 35,400 रुपये सैलरी दी जाएगी. इस पद के लिये भी आयु सीमा 30 वर्ष ही है. साइकियाट्रिक नर्स के पास साइकियाट्रिक नर्सिंग या समकक्ष में डिग्री के साथ ही कम से कम तीन साल का अनुभव होना जरूरी है. इस पद के लिये आयु सीमा है 35 वर्ष. इनकी सैलरी रखी गयी है 47,600 रुपये.
जूनियर इंजीनियर (एयर कंडीशनिंग ) और बाकी पदों के लिये नोटीफिकेशन में योग्यता और सैलरी के डिटेल्स देखे जा सकते हैं. मोटे तौर पर यह समझ लीजिये की जिस विषय से संबंधित पद है, उसी विषय विशेष में आपके पास डिग्री भी होनी चाहिये. इसके साथ ही बची हुई लगभग सभी पोस्ट्स के लिये दो से तीन साल का अनुभव भी मांगा गया है.
चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा (सीबीटी) और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा. सबसे पहले कंप्यूटर यानी ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी. इसमें जो भी चयनित होंगे उन्हें स्किल टेस्ट के लिये बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा 90 मिनट की होगी, जिसमें करीब 100 प्रश्न पूछे जायेंगे.
आवेदन शुल्क
फिजिकली हैंडीकैप को कोई फीस नहीं देनी है. एससी, एसटी उम्मीदवारों को1200 रुपये आवेदन शुल्क देना है. बाकी बचे सभी उम्मीदवारों के लिये आवेदन शुल्क है 1500 रुपये.