महाराष्ट्र के डीआईजी पर नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला दर्ज

महाराष्ट्र के डीआईजी पर नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला दर्ज


17 साल की लड़की के साथ आपत्तिजनक हरकत और यौन उत्पीड़न की शिकायत का मामला 6 महीने से पुलिस के सामने लंबित था. अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.






A case has been registered against the DIG of Maharashtra for molesting a minor
प्रतीकात्मक तस्वीर









मुंबई: नवी मुंबई में पुलिस ने 17 साल की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न और आपत्तिजनक हरकत के मामले में डीआईजी रैंक के एक अधिकारी पर आपराधिक मामला दर्ज किया है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पर 17 साल की लड़की के साथ आपत्तिजनक हरकत और यौन उत्पीड़न की शिकायत का मामला 6 महीने से पुलिस के सामने लंबित था. यह घटना छह महीने पहले नाबालिग के जन्मदिन की पार्टी में हुई थी. दरअसल, डीआईजी निशिकांत मोरे और नाबालिग के पिता दोस्त हैं.




बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की की बर्थडे पार्टी में अधिकारी ने केक खिलाने के नाम पर लड़की की छाती पर से केक उठाकर खाया और लड़की के चेहरे पर लगे केक को एक या दो बार नहीं कई बार उंगली से चाटा. इस पूरी घटना का वीडियो भी है. इस हरकत के बाद लड़की ने अपने परिवार को बताया कि पहले भी वह अधिकारी उसे जबरन किस कर चुके हैं और गलत तरीके से छू चुके हैं. लड़की के परिवार ने बताया कि घटना के बाद से, वे आपराधिक मामला दर्ज कराने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस अधिकारी को बचा रही थी.


 

 




वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (ए) (यौन उत्पीड़न) और 506 (धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अधिकारी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. नाबालिग के परिवार की ओर से दर्ज शिकायत के मुताबिक, लड़की के पिता और अधिकारी दोस्त हैं.




शिकायत के मुताबिक, इस साल पांच जून को अधिकारी बिना बुलाए लड़की की जन्मदिन पार्टी में पहुंच गए. उन्होंने शराब भी मांगी. नवी मुंबई के पुलिस उपायुक्त अशोक दुधे ने कहा कि चश्मदीदों के बयान और घटना के वीडियो क्लिप के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है.