प्रेमी जोड़े की हत्या कर उनकी लाश को नदी में फेंक दिया गया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


बस्ती: यूपी के बस्ती जिले में प्रेमी जोड़े की हत्या कर उनकी लाश को नदी में फेंक दिया गया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.



शनिवार को बस्ती के कप्तानगंज थाना इलाके में एक प्रेमी जोड़े को नदी में देखा गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत का इस बात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने दोनों के शवों को नदी से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शवों की पहचान करवाकर इस बात की सूचना मृतक के परिजनों को दी. जिसके बाद दोनों परिवार के परिजन मौके पर पहुंचे. मामला के खुलासा करते हुए लड़की के परिवार वालों ने बताया कि उन्होंने लड़की के गायब होने की रिपोर्ट 25 नवंबर को दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि तभी से लड़की का प्रेमी भी घर से गायब था.



रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से ही पुलिस लड़की की तलाश कर रही थी. पुलिस का कहना है कि लड़का और लड़की इंटर में पढ़ाई कर रहे थे और एक दूसरे से प्यार करते थे. इसके आलवा दोनों एक बार घर से भाग भी चुके थे. बताया जा रहा है कि लड़की के पिता लड़के से खुश नहीं थे. पुलिस को शक है कि हत्या में परिजनों का ही हाथ हो सकता है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों का पता लगाकर उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.