फतेहपुर l अहर्ता तिथि 01.01.2020 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनाँक 16.12.2019 के पूर्व समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय दलों के साथ *अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पप्पू गुप्ता* की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में बैठक सम्पन्न हुईं । बैठक में उन्होंने कहा कि अहर्ता दिनाँक 01.01.2020 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की एकीकृत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनाँक 16.12.2019 को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा किया जाएगा । दावे / आपत्तियों दिनाँक 16.12.2019 से 15.01.2020 तक संबंधित पदाभिहित स्थलों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में प्राप्त की जाएगी । पदाभिहित स्थलों पर समुचित फॉर्म 6, 6क, 7, 8 एवं 8क पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगे ।
✍️भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस विशेष पुनरीक्षण में वह व्यक्ति पात्र होंगे जो अहर्ता तिथि 01.01. 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं या उक्त तिथि को पूर्ण कर लेंगे ।
✍️भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पदाभिहित स्थलों पर फार्म प्राप्त करने हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा पदाभिहित अधिकारियों की नियुक्ति मतदान केंद्रों पर की जाएगी। पदाभिहित अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे के मध्य मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे, यदि किसी कारण से किसी दिवस विशेष को पदाभिहित अधिकारी उपस्थित नहीं हो पाते तो वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी जिससे जनता को कोई कठिनाई न हो ।
✍️मतदेय स्थलों पर नामावली की आलेख्य प्रति पदाभिहित अधिकारी के पास जनसामान्य को दिखाने के लिए उपरोक्त पुनरीक्षण अवधि में उपलब्ध रहेगी ।
✍️पदाभिहित अधिकारी द्वारा फार्म प्राप्त करते समय ध्यान रखा जाए कि संबंधित व्यक्ति निवास तथा 18 से 25 वर्ष की आयु के व्यक्तियों ने आयु संबंधी प्रमाण पत्र फार्म-6 के साथ संलग्न किए हैं ।
✍️बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर सत्यापन का कार्य दिनांक 16 दिसंबर 2019 से प्रारंभ कर दिनांक 15 जनवरी 2020 तक पूर्ण किया जाएगा।
✍️आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों एवं उनके कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु सुपरवाइजरो की नियुक्त कर ली गई है ।
✍️भारत निर्वाचन आयोग की अपेक्षा अनुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों की सहायता हेतु प्रत्येक मतदान स्थल पर एक-एक बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करके जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाना है जिन मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा अब तक विधानसभा वार/ मतदेय स्थलवार बी.एल.ए. की नियुक्ति नहीं की गई है तो कृपया बी.एल.ए. की नियुक्ति कर सूची अपेक्षित है ।
✍️भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बूथ लेवल एजेंट द्वारा एक बार में 10 और पूरी पुनरीक्षण अवधि में कुल 30 फार्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा करा सकते हैं ।
✍️संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बूथ लेवल अधिकारियों की एक सूची अद्यतन टेलीफोन नंबर सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को अतिशीघ्र उपलब्ध करा दे ।
✍️इस महत्वपूर्ण कार्य में राजनीतिक दलों की सहभागिता तथा पुनरीक्षण के कार्य में सहयोग अपेक्षित है ।
✍️निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2020 को होगा।
✍️238-जहानाबाद विधान सभा मे 348-मतदेय स्थल, 266-मतदान केन्द्रों की संख्या, 164708-पुरुष मतदाता, 135029-महिला मतदाता, 14-अन्य कुल 299751 मतदाता है ।
✍️239-बिन्दकी विधानसभा में 333-मतदेय स्थल, 226-मतदान केन्द्र, 164014-पुरुष मतदाता, 137572- महिला मतदाता, 07-अन्य कुल-301593 मतदाता ।
✍️240-फतेहपुर विधान सभा मे 367-मतदेय स्थल, 208-मतदान केन्द्र,181827-पुरुष मतदाता, 159898-महिला मतदाता, 19-अन्य, कुल-341744 मतदाता ।
✍️241-अयाह शाह विधान सभा मे 287-मतदेय स्थल, 185-मतदान केन्द्र, 145948-पुरुष मतदाता, 122007-महिला मतदाता, 8-अन्य, कुल-267963 मतदाता ।
✍️242-हुसेनगंज विधान सभा मे 332-मतदेय स्थल, 238-मतदान केंद्र, 159621-पुरुष मतदाता, 134188-महिला मतदाता, 06-अन्य, कुल-293815 मतदाता ।
✍️243-खागा(अ0जा0) विधान सभा मे 378-मतदेय स्थल, 250-मतदान केन्द्र, 179070-पुरुष मतदाता, 151302-महिला मतदाता, 07-अन्य, कुल-330388 मतदाता ।
इस प्रकार कुल मतदेय स्थल-2045, मतदान केंद्रों की संख्या-1373, पुरुष मतदाता-995197, महिला मतदाता -839996, अन्य-61 कुल-1835254 मतदाता है ।