शादी का झांसा देकर युवक ने गलत काम किया।आरोपी ने ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो भी बना लिया
फतेहपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र की शादीशुदा युवती के साथ शादी का झांसा देकर युवक ने गलत काम किया।आरोपी ने ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो भी बना लिया। जबरदस्ती का विरोध करने पर युवती का वीडिये ससुरालीजन को वायरल कर दिया। मामले की जांच के बाद सेओ सिटी ने रिपेर्ट दर्ज करने के आदेश दिए है। शहर के एक मोहल्ले की युवती की शादी डेढ़ साल पहले जाफरगंज थाने के एक गांव में हुई थी। पति से अनबन के चलते व्यती छह माह से मायके में रह रही थी। यहां उसका पड़ोस के एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। युवती का आरोप है कि आरोपी युवक ने शादी करने का झांसा देकर गलत काम किया। इसी दौरान उसका अश्लील वीडियो बना डाला। वीडियो बनाने की उसे भनक तक नहीं लगी। युवती ने एक माह पहले शादी का दबाव बनाया तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया। उसके बाद जबरदस्ती करने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने वीडियो देवर को भेज दिया। देवर ने वीडियो जब अपनी भाभी के पस भेजा तो युवती हैरान रह गई। सीओ सिटी केडो मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच के आदेश कोतवाल को दिए गए हैं। वह जांच के बाद एफआईआर दर्ज करेंगे।