अंबेडकर नगर: यूपी के अंबेडकर नगर में एक लड़के की लाठी-डंडों से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग है. मामले को लेकर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि सभी से पूछताछ की जा रही है.
मामला बसखारी थाना इलाके के मरैचा गांव का है. पुलिस का कहना है कि एक लड़का देर रात मरैचा गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. लड़की के परिजनों ने मौके से लड़के को पकड़ लिया. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने लाठी-डंडों से लड़के की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची बसखारी पुलिस ने लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर्स ने लड़के को मृत घोषित कर दिया.
जिसके बाद पुलिस ने लड़के के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों को सौंपा. लड़के की मौत की खबर सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं मृतक लड़के के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने पूरे मामले में 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. दोषी पाए जाने पर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को उम्मीद है कि पुछताछ में और भी कई खुलासे हो सकते हैं.